5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 496 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 14-Mar-2017

देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर देखा जा रहा है। होली के अवकाश के बाद मंगलवार को खुले शेयर बाजारों में भारी तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 496.40 अंक की तेजी के साथ 29,442.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने इतिहास रचते हुए 152.45 अंक चढ़कर 9,122.75 के सर्वोच्च स्तर को छू लिया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 491 अंकों की तेजी के साथ 29,437.23 पर खुला और 496.40 अंकों या 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 29,442.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29561.93 के वर्ष के सर्वोच्च और 29356.05 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (5.99 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (4.54 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (4.40 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.81 फीसदी) और एचडीएफसी (3.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। 

सेंसेक्स के 4 शेयरों - भारती एयरटेल (0.95 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.88 फीसदी), कोल इंडिया (0.76 फीसदी) और गेल (0.59 फीसदी) में गिरावट देखी गई।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 157.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,091.65 पर खुला और 152.45 अंकों या 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 9,087.00 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ दूरसंचार (0.56 फीसदी) और धातु (0.38 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। वहीं पूंजीगत वस्तुएं (3.06 फीसदी), रियल्टी (2.57 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.40 फीसदी), वित्त (2.22 फीसदी) और बैंकिंग (1.93 फीसदी) सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर रहे।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि वैसी तेजी देखने को नहीं मिली। मिडकैप सूचकांक 191.61 अंक बढ़कर 13557.20 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 162.52 अंकों की तेजी के साथ 13767.48 पर बंद हुआ।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,696 शेयरों में तेजी और 1,140 में गिरावट रही, जबकि 209 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।