5 Dariya News

आम आदमी पार्टी ने गुरदासपुर में कांग्रेसी नेता द्वारा अकाली नेता की हत्या कर देने की सख्त शब्दों में निंदा की

कैप्टन अमरिन्दर सिंह अपने कांग्रेसी गुंडों पर लगाम लगाए - सुखपाल सिंह खहरा

5 Dariya News

चंडीगड़ 14-Mar-2017

गुरदासपुर जिले में कांग्रेसी नेता द्वारा राजनैतिक रंजिश के कारण गोलियां मार कर अकाली नेता की हत्या का सख्त नोटिस लेती हुए आम आदमी पार्टी ने इस की सख्त शब्दों में निंदा की है। आम आदमी पार्टी के नेताओं सुखपाल सिंह खहरा और कंवर संधू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले ही कांग्रेसी नेताओं ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं।चण्डीगढ़ से जारी एक प्रैस ब्यान में आप नेताओं ने कहा कि अकाली दल और कांग्रेस लोगों में भय पैदा करने के लिए बराबर की हकदार हैं और उनका राजनैतिक संस्कृति एक ही जैसा है। खहरा ने कहा कि अकाली सरकार के 10 साल के राज दौरान अकाली नेताओं ने आम लोगों पर अत्याचार करने की हदें पार की है और अब कांग्रेस नेताओं की ऐसा करने की बारी है। खहरा ने कहा कि पंजाब में कानून और न्याय व्यवस्था पूरी तरह से बिखर चुकी है और इसको दरुसत करने की जगह कांग्रेसी नेता अकालियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के लिए कानून और न्याय व्यवस्था को ठीक करना कोई आसान कार्य नहीं होगा क्यों जो उनके ख़ुद के कांग्रेसी नेता अनेकों तरह की अपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।खहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों के मुद्दों सम्बन्धित चुप नहीं बैठेगी और सरकार और राजसी नेताओं द्वारा किये जा रहे गलत कामों के खिलाफ सूबे भर में आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि सूबे के लोगों की सहायता से ‘आप ’ विधान सभा के अंदर और बाहर विरोधी पक्ष की जबरदस्त भूमिका निभाती रहेगी।कंवर संधू ने मांग की है कि इस कत्ल के लिए जिम्मेदार कांग्रेसी नेताओं को तत्काल तौर पर ग्रिफतार कर उनको जेल में किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को राजनैतिक दबाव से मुक्त करके अपनी ड्युूटी करनी देनी समय की मुख्य मांग है और पुलिस को अपना कार्य करने में कोई रोक टोक नहीं होनी चाहिए।संधू ने कहा कि सूबे भर में राजनैतिक और सामाजिक ढांचा टूटने की कगार पर है और आम आदमी पार्टी ऐसे मुद्दों सम्बन्धित आवाज उठाती रहेेगी। उन्होंने मांग की है कि नई सरकार अकाली राज के 10 साल दौरान लोगों पर हुए अत्याचारों सम्बन्धित केस फिर से खोल कर इनकी जांच किसी एजेंसी से करवाए। उन्होंने मांग की है कि अकालियों की गुंडागर्दी के कारण मारे गए मासूम लोगों को इन्साफ मिलना चाहिए।