5 Dariya News

आनंदपुर साहिब में हर्षोल्लास से मना होला मोहल्ला

5 Dariya News

आनंदपुर साहिब 13-Mar-2017

सिखों के इस पवित्र शहर में सोमवार को लाखों की संख्या में लोगों ने होला मोहल्ला में भाग लिया। यहां स्थित तख्त केशगढ़ साहिब के आस-पास जनसमुद्र नजर आ रहा था। हर तरफ पुरुष, महिलाएं व बच्चों का हुजूम था।अमृतसर स्थित हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के बाद सिखों के दूसरे सर्वाधिक पवित्र धर्मस्थल तक के सभी रास्तों पर सिख श्रद्धालु नजर आ रहे थे। बसें, ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, दोपहिया और तमाम अन्य वाहनों पर लोग सवार होकर यहां पहुंचे।होला मोहल्ला के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में निहंग सिखों ने रणकौशल गतके का प्रदर्शन किया। कुछ विदेशियों के साथ यहां पहुंचे पर्यटक हरकीरत सिंह ने कहा, "यह सच में उल्लास व पर्व की रंगारंग स्थिति है। कुछ निहंगों ने बेहद मजेदार और विशाल पगड़ियां बांध रखी थीं, जिन्हें धार्मिक प्रतीकों से सजाया गया था।"इसी धर्मस्थल पर सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी, जिसे आज सिख धर्म के नाम से जाना जाता है।होला मोहल्ला की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह ने साल 1701 में की थी। अपने साथियों को युद्ध के लिए सदैव तत्पर रखने के उद्देश्य से उन्होंने युद्धकौशल के अभ्यास के लिए इसकी शुरुआत की थी।