5 Dariya News

भाजपा को गोवा, मणिपुर में सरकार गठन का हक नहीं : पी. चिदंबरम

5 Dariya News

नई दिल्ली 13-Mar-2017

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि दूसरे नंबर पर आने वाली पार्टी को सरकार बनाने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही उन्होंने मणिपुर और गोवा में जोरतोड़ कर सरकार बनाने का आरोप लगाया। चिदंबरम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा, "दूसरे नंबर पर आने वाली पार्टी को सरकार बनाने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा ने गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने के लिए जोरतोड़ की है।"गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया। साथ ही उन्हें गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है।

गोवा विधानसभा में 40 सदस्य हैं, जिसमें से पार्रिकर को 21 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।भाजपा के 13 विधायक है। उसे गोवा फॉरवर्ड पार्टी व महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के तीन-तीन विधायकों और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला है।संभावना है कि मणिपुर में राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला सरकार गठन के लिए सोमवार को भाजपा नेताओं को आमंत्रित करेगी। मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं जिसमें भाजपा को 32 विधायकों का समर्थन मिल रहा है। भाजपा ने रविवार को राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।मणिपुर में भाजपा ने विधानसभा में 21 सीटें जीती है। वहीं नागा पीपुल्स फ्रंट और नेशनल पीपल्स फ्रंट के चार-चार विधायकों तथा एआईटीसी, लोजपा के एक-एक और एक निर्दलीय विधायक का भाजपा को समर्थन मिला है।