5 Dariya News

होली पर जरूरतमंदों में फैलाएं खुशियां : प्रणब मुखर्जी

5 Dariya News

नई दिल्ली 13-Mar-2017

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को होली के पर्व पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने इस मौके पर लोगों से जरूरतमंदों और वंचितों के जीवन में खुशियां फैलाने का आग्रह किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "होली के पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। इस दिन हमें जरूरतमंदों और वंचितों के साथ खुशियां साझा करनी चाहिए।"राष्ट्रपति ने अपनी शुभकामना में कहा कि वसंत का यह त्योहार भारत की विविधता को एकजुट करता है और भाईचारे को मजबूत करता है।मुखर्जी ने कहा, "होली हमारे जीवन में आशा और संतुष्टि का अग्रदूत है। रंगों का यह त्योहार एकता के इंद्रधनुष में भारतीय संस्कृति के विविध रंगों का समुच्चय है। यह लोगों के बीच भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करता है।"