5 Dariya News

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया

5 Dariya News

सुकमा (छत्तीसगढ़) 12-Mar-2017

नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। इस हमले की योजना तीन महीने पहले से ही बना ली गई थी। बस्तर के प्रभारी आईजी पी. सुंदरराज ने कहा कि घटना को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस घटना की जांच करेंगे। घटना स्थल की तलाशी की गई है। सूत्रों ने बताया कि आठ मार्च को पालचलमा गांव के पास बड़ी संख्या में नक्सली जमा हुए थे। इसके बाद यहां एक कार्यक्रम के बाद हमले के लिए समय और दिन तय किया गया। पहले से तय योजना को अनुमति मिलते ही शनिवार को वारदात अंजाम दे दिया गया। नक्सलियों ने जवानों के लिए पहले से ही घात लगा रखा था। जवानों को ट्रैप करने के लिए नक्सलियों ने कई दिनों पहले ही पूरी प्लानिंग कर ली थी, लेकिन वह सही समय और मौके के इंतजार में थे। 

खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस घटना को नक्सलियों कि मिल्रिटी बटालियन की कंपनी नंबर एक ने अंजाम दिया है और इस पूरे हमले का नेतृत्व नक्सली नेता सीटू ने किया है। इस इलाके की पूरी कमान वैसे तो हिड़मा के हाथों में है और हिड़मा ही इलाके में लीड करता है, लेकिन इसके अलावा अर्जुन और सीटू उर्फ सोनू भी यहां सक्रिय हैं। जवानों पर हमले के दौरान नक्सलियों ने देशी मोर्टार का उपयोग किया। हमले के बाद सर्चिग के दौरान बड़ी मात्रा में बारूद लगे धनुष और देशी मोर्टार मौके से बरामद किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सुकमा के इंजारम और भेज्जी की बीच कोत्ताचेरु में नक्सली जाल में फंसे सीआरपीएफ के 12 जवान शनिवार को शहीद हो गए। कोत्ताचेरू के निकट जिस स्थान पर जवान नक्सलियों के जाल में फंसे थे, उसके आसपास सुरक्षा बलों के कई कैंप हैं। बताया जा रहा है कि यहां हर पांच किलोमीटर में एक कैंप है। ऐसे में नक्सलियों ने भेज्जी और कोत्तोचेरू के दो कैंपों के बीच में जवानों को फंसाने के लिए घात लगाया था।