5 Dariya News

गोवा : छोटे दलों व निर्दलीयों से कांग्रेस व भाजपा ने साधा संपर्क

5 Dariya News

पणजी 12-Mar-2017

गोवा में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार बनाने की कोशिश में अपने-अपने घोड़े दौड़ा दिए हैं। छोटे दलों और निर्दलीयों से संपर्क साधा जा रहा है। इस सबके बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा के भंवरजाल से दूर रहने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि गोवा में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में दिग्विजय मौजूद रहेंगे। गठबंधन पर फैसले करेंगे और इसके बाद राज्यपाल मृदुला सिन्हा को सरकार बनाने के सिलसिले में कांग्रेस समर्थक विधायकों की सूची सौंपेंगे। उन्होंने कहा है कि सत्ता के लिए कांग्रेस अपने बुनियादी मुद्दों से समझौता नहीं करेगी।

दिग्विजय ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, "मेरी हमदर्दी मनोहर पर्रिकर के साथ है। कभी हार न मानने की उनकी भावना के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। बुरी तरह हारने के बाद भी वह भंवरजाल से निकल नहीं रहे हैं। बस, हो गया पर्रिकरजी, दिल्ली में आराम कीजिए और अच्छा रक्षा मंत्री बनकर दिखाइए। कौन जानता है कि अगर आप अपने पत्ते अच्छी तरह से फेकेंगे तो हो सकता है कि (प्रधानमंत्री) मोदी की जगह ले लें!"भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने प्रस्ताव पास कर कहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री पद के लिए उनका समर्थन पर्रिकर के नाम है।दिग्विजय ने लिखा, "हमें खंडित जनादेश मिला है। 

हम अपने घोषणापत्र में किए गए वादों से समझौता किए बगैर सभी गैर भाजपा विधायकों का समर्थन चाह रहे हैं। हमने अपना सबक सीखा है: भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"कांग्रेस नेता ने लिखा है, "हम ईमानदारी से गोवा और गोवा के लोगों के लिए काम करेंगे। कांग्रेस को यह भी समझना होगा कि गोवा के लोगों ने हमें अच्छा काम करने नहीं तो खत्म हो जाने का अंतिम अवसर दिया है। भगवान हमारी मदद करे।"40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस 17 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। भाजपा के 13 विधायक हैं। भाजपा भी पणजी में अपने विधायकों के साथ विचार विमर्श में लगी हुई है। यहां बैठक में पर्रिकर के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कार्यवाहक मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर भी मौजूद थे।

भाजपा को बहुमत के लिए आठ तथा कांग्रेस को चार और विधायकों के समर्थन की जरूरत है।भाजपा के एक नेता ने आईएएनएस से कहा, "हम सभी क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं। हमें बहुमत जुटा लेने का भरोसा है। तीन विधायकों वाली महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) पहले भी हमारे साथ गठबंधन में रह चुकी है जबकि गोवा फारवर्ड के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि वह पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहेंगे।"गोवा में एमजीपी की ही तरह गोवा फारवर्ड और निर्दलीयों ने भी तीन-तीन सीटें जीती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक सीट मिली है।