5 Dariya News

लारेंस लर्निंग लाउंज स्कूल ने पारंपरिक ढंग से मनाई होली

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 12-Mar-2017

सेक्टर 68 स्थित लारेंस लर्निंग लाउंज स्कूल के छात्रों ने पारंपरिक तरीके से होली मनाते हुए सभी को आर्गेनिक रंगों का उपयोग करने और ग्रीन होली मनाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में बच्चों ने अपने अध्यापकों संग होली खेल। इस अवसर पर डांस मुकाबले का आयोजन भी किया गया। छात्रांओं ने गु्रप में होली के गीत भी गाए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल वंदना गुप्ता ने छात्रों को पक्के रंग तथा कैमिकल रंगों का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करते हुए होली को आपसी भाईचारक सांझ का प्रतीक बताया और बच्चों को आर्गेनिक रंगों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि होली पर्व पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और इसमें अब काफी बदलाव आएं हैं। बच्चों द्वारा आर्गेनिक रंगों का उपयोग किए जाने के चलते बाजार में दूसरें रंगों की डिमांड कम हुई है और बच्चों तथा बड़ों को स्किन की समस्याओं से भी निजात मिली है। इस अवसर पर बच्चों ने एक दूसरे को तथा स्कूल स्टाफ को गुलाल लगाकर होली मनाई। इस अवसर पर बच्चों को मिठाई व स्नेक्स आदि भी वितरित किए गए।