5 Dariya News

भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देने की जरूरत : अनिल बैजल

5 Dariya News

नई दिल्ली 10-Mar-2017

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने युवाओं में रोजगार की जरूरत पर बल देते हुए गुरुवार को कहा कि देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने की जरूरत है। बैजल ने कहा, "उद्यमिता को बढ़ावा देने की अत्यधिक जरूरत है। भारत की निगाह इस पर है। विश्वविद्यालय देश के युवाओं में उद्यमिता की भावना विकसित करने में बेहद खास भूमिका निभा सकते हैं।"इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बैजल ने कहा, "गैर जानकार नागरिक खराब नीति निर्माण की वजह बनते हैं। लोगों में जागरूकता जीवन, काम और नागरिकता के भाव को बढ़ावा देती है। शिक्षा व्यवस्था जीवन के बारे में शिक्षा दिए बिना केवल पैसे बनाने के बारे में नहीं हो सकती।"बैजल ने कहा कि शिक्षा युवाओं को जीवन के बारे में तैयार करने, उनमें सोच-विचार की क्षमता और रचनात्मकता विकसित करने के लिए होनी चाहिए।