5 Dariya News

57 युवाओं ने मरणोपरांत अंगदान करने के भरे फार्म : दिग्विजय चौटाला

इनसो की ओर से चौधरी देवीलाल विवि में अंगदान कार्यक्रम आयोजित

5 Dariya News

सिरसा 10-Mar-2017

इनेलो की छात्र इकाई इनसो की ओर से सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविधालय में इनसो के राष्टीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला की उपस्थिति में 57 युवाओं द्वारा मरणोपंरात अंगदान करने के फार्म भरे। इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो यह मुहिम प्रदेशभर के सभी कालेज व विश्वविधालय में पूरे साल चलाऐगी जिसमें युवाओं को अंगदान करने हेतू प्रेरित किया जाएगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इससे पूर्व इनसो ने रोहतक में एक साथ दस हजार आठ सौ युवाओं के नेत्रदान करने कि घोषणा के फार्म भरने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था। उन्होंने क हा कि युवा देश और समाज का भविष्य है इसलिए युवाओं का दायित्व  है कि वे समाज में नशाखोरी, कन्याभ्रूण हत्या, दहेज व अन्य सामाजिक बुराइयों को जड़ से उखाडऩे हेतू एक व्यापक अभियान चलाकर समाज में जागृति लाएं। इनसो अध्यक्ष ने कहा कि इनेलो के प्रदेश महासचिव एंव इनसो के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस को इनसो सामाजिक कार्य सप्ताह के तौर पर मना रही है और इसके अन्र्तगत सिरसा सहित प्रदेशभर में अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । 

इनसो सामाजिक कार्य सप्ताह के अन्र्तगत रक्तदान शिविर लगाकर, विभिन्न सामाजिक विषयों पर गोष्टीयां आयोजित करने सहित अनेक समाजिक कार्यक्रम भी आयोजित की जा रही हं। दिग्विजय ने कहा कि इनसो के संस्थापक एक जुझारू व्यकित्व के धनी है तथा उनके मन में हमेशा गरीब, मजदूर, किसान व विशेष रूप से छात्रों के प्रति लगाव है और इसी लगाव के कारण उन्होंने छात्रों की समस्याओं को हल करने हेतू उन्होंने 14 साल पहले इनेलो के छात्र विंग इनसो की स्थापना कि थी। इनसों के राष्टीय अध्यक्ष ने युवाओं को आह्वान किया की वे छात्रों सहित समाज के सभी वर्गा के उत्थान हेतु कार्य करते हुए सामाजिक कुरीतियं मिटाने में अपना सहयोग दें ताकि एक स्वच्छ समाज  का निर्माण हो सके । इस मौके धर्मवीर नैन, अमृतपाल, सर्वजीत मंसीता, सौरव शर्मा, कर्ण कस्वां, राकेश सिहाग, योगेश शर्मा, प्रमोद, रमन मैहता, जगसीर मांगेआना, गुरप्रीत, हरपाल, सजय बिश्रोई, सुभाष, राजवीर जाखड़, शेरा बेगु, दिलबाग सिंह, अनिल घणघस, धर्मवीर, विकस व राजीव भी मौजूद थे।