5 Dariya News

डोनाल्ड ट्रंप ने स्टीव जॉब्स की पत्नी से मुलाकात की

5 Dariya News

वाशिंगटन 09-Mar-2017

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स से मुलाकात कर आव्रजन और शिक्षा नीति पर चर्चा की। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह मुलाकात बुधवार को ओवल ऑफिस में हुई।स्टीव जॉब्स का 2011 में निधन हो गया था।पॉवेल जॉब्स एक कार्यकर्ता और 'एमरसन कलेक्टिव' नाम से एक संगठन की संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं। यह संगठन शिक्षा, आव्रजन सुधार क्षेत्र की कठिनाइयों को दूर करने में मदद करता है।व्हाइट हाउस के प्रवक्ता लिंडसे वाल्टर्स के मुताबिक, इस बैठक में मूल रूप से क्या बात हुई इसके बारे में अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है।पावेल जॉब्स पिछले कई वर्षो से 'ड्रीम विधेयक' का समर्थन करती आई हैं। यह विधेयक सीनेट में पारित होने से चूक गया था। इस विधेयक के पारित होने से अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से रह रहे छात्रों को स्थाई तौर पर यहां रहने का कानूनी हक मिल जाता।