5 Dariya News

जम्मू एवं कश्मीर में बर्फबारी, बारिश

5 Dariya News

जम्मू/श्रीनगर 08-Mar-2017

जम्मू एवं कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को एक बार फिर बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "पिछले 24 घंटों के दौरान पहलगाम और राज्य के कई अन्य ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी हुई।"अधिकारी ने कहा, "अगले दो-तीन दिनों तक जम्मू एवं कश्मीर में मौसम की स्थिति अस्थिर रहेगी, लेकिन इस दौरान खराब मौसम के कारण कोई बड़ी समस्या पैदा होने की संभावना नहीं है।"मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीनगर में 5.6 मिलीमीटर, पहलगाम में 6.6 मिमी, गुलमर्ग में 24 मिमी, कारगिल में 1.6 मिमी, जम्मू में दो मिमी, बटोट में 30.2 मिमी, बनिहाल में 24.2 मिमी और भदरवाह में 6.4 मिलीमीटर बारिश/बर्फबारी हुई।श्रीगनर का बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम का शून्य से 0.2 डिग्री कम, गुलमर्ग का शून्य से तीन डिग्री कम, कारगिल का शून्य से 2.6 डिग्री कम और लेह शहर का शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया।अधिकारी ने कहा, "जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री, कटरा का 10.9 डिग्री, बटोट का 3.7 डिग्री, बनिहाल का 0.8 डिग्री और भदरवाह का दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।"