5 Dariya News

शाम लाल चौधरी ने पीओके विस्थापित परिवारों को परेशानी मुक्त वितीय पैकेज भुगतान करने के निर्देश दिये

5 Dariya News

जम्मू 07-Mar-2017

पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियत्रंण मंत्री शाम लाल चौधरी ने आज राजस्व अधिकारियों को पीओके के विस्थापित परिवारों को केन्द्र सरकार के विशेश वितीय पैकेज का परेशानी मुक्त लाभ देने के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिये।मंत्री ने यह निर्देश सुचेतगढ़ में राजस्व अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए दिये। उन्होंने पटवारियों को अपने सम्बंधित पटवार हलका में बैठने तथा राहत पैकेज की प्राप्ति के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि सम्बंधित लोगों की सुविधा के लिए पटवारियों के सम्पर्क नम्बर उनके कार्यालयों के बाहर लगाये जाने चाहिए।इसके उपरांत सई गांव तथा अन्य जुडे़ क्शेत्रों से पीओके विस्थापितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को औपचारिकताओं को पूरा करने, राहत पैकेज की पहली किश्त के लिए आवश्यक राजस्व दस्तावेजों की तैयारी से सम्बंधित समस्याओं से अवगत करवाया।मंत्री ने उन्हें बताया कि सरकार ने राहत वितरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विभिन्न कदम उठाये है। इससे पूर्व मंत्री आरएसपुरा के दबलेड़ में डिवाईन लाईट कान्वेंट स्कूल के वार्शिक समारोह में भी शामिल हुए।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि शिक्शकों को विद्यार्थियो के मध्य बेहतर शिक्शा लाने के लिए विशेश ध्यान देना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य तथा देश के सामाजिक मूल्यों, संस्कृति एवं धरोहर के ज्ञान के लिए नैतिक शिक्शा को बढ़ाना चाहिए ताकि वे राश्ट्र निर्माण के प्रति अपना योगदान दे सके।शाम चौधरी ने विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए निजि एवं सरकारी सभी शिक्शा संस्थानों में खेल, वाद विवाद, सैमिनार, पैटिंग प्रतियोगिता तथा अन्य खेल गतिविधियों को नियमित तौर पर आयोजित करने पर बल दिया।स्कूल के चेयरमैन जगदीश गुप्ता, प्रिंसिपल रिंकू शर्मा, स्टाफ, विद्यार्थी तथा अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित थे।