5 Dariya News

नूबिया जल्द लेकर आएगी फोटोग्राफरों के लिए स्मार्टफोन

5 Dariya News

नई दिल्ली 07-Mar-2017

चीनी स्मार्टफोन निर्माता नूबिया एक नया फोन लांच करने जा रही है, जिसे फोटोग्राफरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 23 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में 'लाइट पेंटिंग', सोनी आईएमएक्स318 एक्समोर आरएस, फेज डिटेक्सन ऑटो-फोकस प्लस कंट्रास्ट फोकस, एफ 2.0 एपरचर और नियो विजन 6.0 तकनीक है जो डीएसएलआर जैसी फोटोग्राफी प्रणाली है। पिछले साल दिसंबर में कंनपी ने 'बेजललेस' फ्लैगशिप स्मार्टफोन जेड11 को लांच किया था, जिसमें 'फ्रेम इंट्रेक्टिव टेक्नॉलजी 2.0 (फिट 2.0)' के साथ 'हैंडहेल्ड इलेक्ट्रॉनिक एपरचर' सुविधा थी।जेड 11 की कीमत 29,999 रुपये है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और सोनी के आईएमएक्स298 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है।