5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप द्वारा उन्नत भारत अभ्यिान तहत आस पास के गांवों को उन्नत करने की जिम्मेदारी ली

गांवों की मुश्किलें और वहां के विकास के तरीके तैयार करने की छात्रों ने ली जिम्मेदारी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 07-Mar-2017

युनिवर्सल गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए उन्नत भारत अभ्यिान का हिस्स बनते हुए कैंपस के आस पास के गांवों को उन्नत करने का बीड़ा उठाया है। इस अभ्यिान की शुरुआत करते हुए युनिवर्सल गु्रप के चेयरमैन डा गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युनिवर्सल गु्रप के स्टाफ और छात्रों की विभिन्न टीमें आस पास के गांवों में शिरकत करते हुए वहां की तरक्की में आने वाली दिक्कतें, उनके समाधान और प्रयास करते हुए साकारात्मक हल तलाशे जाएंगे। इसके साथ ही यह टीमें गांव स्तर के निवासियों को उनके हक और जिम्मेदारियों संबंधी जागरुक करते हुए गांवों के विकास के लिए विधी शेयर करेंगे। ताकि गांव वासी अपने गांवों को शहर की तर्ज पर विकसित करते हुए सुविधाओं से भरपूर गांव के तौर पर विकसित कर सकें।

डा गुरप्रीत सिंह अनुसार देश की सबसे अधिक आबादी जहां गांव में रहती है वहां ही गांव वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव वासियों को छात्रों की टीमें गांव की सफाई, नालियों गलियों को पक्का करते हुए ठोस बचे कुचे सामान का सही प्रबंध, वातावरण की सुरक्षा, पीने के लिए शुद्ध पेयजल के प्रबंध क तरीके बताते हुए गांव वासियों को तकनीक, साईंस तथा अन्य सेक्टरों में बेहतरीन नौकरी के अवसरों संबंधी भी अवगत करवाएं ताकि आने वाली पीढ़ी गांव में रहते हुए एक सफल व्यक्ति के तौर पर तरक्की कर सकें। डा गुरप्रीत सिंह अनुसार कालेज द्वारा शुरू किए गए इस सामाजिक प्रयास के लिए गांवों में जाने वाली टीमों को पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है और किसी भी तरह की सलाह के लिए युनिवर्सल गु्रप द्वारा हेड आफिस में एक टीम भी बिठाई जा चुकी है ताकि किसी को कोई मुश्किल न आए।