5 Dariya News

14 करोड़ की लूट के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन

5 Dariya News

लखनऊ 06-Mar-2017

राजधानी के चौक में रविवार रात को मुकुंद ज्वैलर्स के यहां सर्राफा व्यापारी को गोली मार डाका डाल कर 40 किलोग्राम सोना और करीब सवा करोड़ रुपये की हुई लूट के विरोध में सोमवार को सर्राफा व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन और नीरज बोरा सहित कई लोग मौजूद रहे। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। व्यारापियों ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया है। व्यापारियों ने कहा, "यदि तीन दिनों में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पूरा लखनऊ बंद कर आंदोलन किया जाएगा।" एएसपी जय प्रकाश ने व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, "सीसीटीवी फुटेज से काफी सुराग मिले हैं। इस मामले की जांच में एसटीएफ भी लगा दी गई है। इसके बाद व्यापारियों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।" उधर, अस्पताल में भर्ती सर्राफ प्रवीण रस्तोगी और उनके बेटे जितांशु की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें सुरक्षा भी दी गई है।गौरतलब है कि रविवार रात चौक कोतवाली इलाके में बदमाशों ने मुकुंद ज्वैलर्स में डाका डाल कर 40 किलोग्राम सोना और करीब सवा करोड़ रुपये लूट लिए थे और पीछा करने पर बदमाशों ने दुकान मालिक प्रवीण रस्तोगी को तमंचे की बट से घायल करते हुए उनके बेटे जितांशु के पैर में गोली मार दी थी। घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।