5 Dariya News

नोटबंदी से आर्थिक परिदृश्य सुधरा : जयंत सिन्हा

5 Dariya News

नई दिल्ली 06-Mar-2017

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले ने भारत के आर्थिक परिदृश्य में नाटकीय सुधार के लिए प्रेरित किया है। सिन्हा ने यहां इंडियन प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन (आईवीसीए) के पांचवें सालाना सम्मेलन में यह बातें कही। सिन्हा ने कहा, "इसने (नोटबंदी) हमारे आर्थिक परिदृश्य में नाटकीय सुधार के लिए प्रेरित किया है। नोटबंदी से पहले जितनी नकदी प्रचलन में थी, अब उतनी नहीं है।"

मंत्री ने उल्लेख किया कि विदेशी निवेशकों ने देखा हमारी कैश-टू-जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) अनुपात गिरी है और टैक्स-टू-जीडीपी अनुपात बढ़ी है। सिन्हा के मुताबिक सरकार के संस्थागत सुधारों, जैसे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से विदेशी निवेशक उत्साहित हैं। सिन्हा ने कहा, "आपने देखा कि जीएसटी परिषद ने काफी हद तक जीएसटी के मसौदा कानूनों को मंजूरी दे दी है। यह संरचनात्मक सुधार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।"उन्होंने कहा, "अगले 12-18 महीनों में अर्थव्यवस्था की हालत बहुत ज्यादा बेहतर होनेवाली है।"