5 Dariya News

पावरकाम का सरकारी दफ्तरों की तरफ 75 लाख रूपय बिल बकाया

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

जंडियाला गुरु 05-Mar-2017

अगर किसी आम आदमी का थोड़ा सा भी बिल बकाया हो तो पावर काम के कर्मचारी जल्द ही उसका कनेक्शन काटने आ जाते हैं पर सरकारी दफ्तरों का लाखों रुपए का बिल बकाया पड़ा है, पर उनकी तरफ कभी किसी ने ध्यान नहीं किया। एसडीओ जंडियाला गुरु सुखप्रीत सिंह पन्नू से मिली जानकारी मुताबिक पावर काम जंडियाला गुरु सब डिवीजन का 75 लाख रु का सरकारी दफ्तरों की तरफ बिजली बिलों का बकाया है जिसमें सिर्फ मानावालां सरकारी अस्पताल की तरफ 46 लाख रु का बकाया बिल बाकी है। इसके इलावा वाटर सप्लाई दफ्तर की तरफ 21 लाख, सरकारी स्कूलों की तरफ 3 लाख 76 हजार, पुलिस थाना जंडियाला गुरु की तरफ 67 हजार, सब तहसील जंडियाला गुरु की तरफ 61 हजार रुपए, मार्केट कमेटी की तरफ 71 हजार  रुपए का बकाया बिल बाकी है। एसडीओ जंडियाला ने बताया कि इनमें से सीनियर सैकेंडरी स्कूल जहांगीर का  कनेक्शन काट  दिया गया है। इसी तरह ही सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के  वोकेशनल विंग तथा सब तहसील जंडियाला गुरु का कनेक्शन भी काट दिया गया है तथा दूसरे बकाए वालों को एक सप्ताह  में बिल जमा करवाने के लिए कहा गया है ।                      

क्या कहते हैं अधिकारी : -  

बिजली के बकाया रहते बिल संबंधी जब मानवालां सरकारी हस्पताल के एसएमओ जगजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके अधिकार क्षेत्र में नवां पिंड, वरपाल, जंडियाला गुरु, तथा मानावालां आते है। इन सभी का मिलाकर इतना बिल बनता है जिसमें से कुछ रकम पावर काम दफ्तर को जमा करवा चुके हैं वह अभी भी 46 लाख के करीब रकम बकाया है, जिस बारे उन्होंने अपने हेड ऑफिस चंडीगढ़ को सूचना दे दी है फंड आने पर बहुत जल्द ही सारा बिल क्लियर कर दिया जाएगा । एसएचओ जंडियाला गुरु सुखराज सिंह ने बताया कि इतना (67 हजार) बिल तो उनका एक महीने का ही आ जाता है जो के अकाउंट ब्रांच वालों ने जमा करवाना होता है, यह जल्दी ही जमा हो जाएगा। शिक्षा विभाग जिला अमृतसर के डीईओ से संपर्क करने पर उन्होंने बताया के स्कूलों वालों ने बताया ही नहीं कि उनका कोई बिल बकाया है जबकि यह उनकी ड्यूटी बनती है कि वह हर दो महीने बाद दफ्तर को लिखकर भेजें के उनका कितना बिल आया है। उन्होंने बताया कि उनको एसडीओ जंडियाला ने बताया है कि स्कूलों का इतना बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि बकाया बिल जल्द ही जमा करवा दिया जाएगा ।