5 Dariya News

युवा पीढ़ी से खुद को अलग-थलग नहीं मानते रजत कपूर

5 Dariya News

नई दिल्ली 05-Mar-2017

जाने-माने थियेटर कलाकार और अभिनेता रजत कपूर का मानना है कि समय के साथ चलना और ताल-मेल बनाए रखना जरूरी है। रजत ने कहा कि वह स्वयं को आज की युवा पीढ़ी से अलग-थलग महसूस नहीं करते।अभिनेता ने कहा कि उनके बच्चे उन्हें हर बात की जानकारी देते रहते हैं।मुंबई से आईएएनएस के साथ फोन पर एक बातचीत में रजत ने कहा, "मैं स्वयं को आज की युवा पीढ़ी से अलग-थलग नहीं मानता। मेरे बच्चे मुझे हर चीज की जानकारी देते रहते हैं। मैं खुद भी सोशल मीडिया पर थोड़ा समय बिताता हूं, ताकि मैं नई चीजों से अवगत रह सकूं।"रजत फिल्टरकॉपी के वीडियो 'इफ पेरेंट्स बीहेव्ड लाइक अस' में नजर आ चुके हैं, जिसका निर्माण डिजिटल मीडिया कंपनी पॉकेट एसेस ने फर्लेको के साथ मिलकर किया है।इस वीडियो में शीबा चड्ढा भी हैं। इसमें दर्शाया गया है कि अगर माता-पिता भी आज की युवा पीढ़ी की तरह व्यवहार करें, तो स्थिति क्या होगी?रजत ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ऐसे माता-पिता हैं या नहीं। मैं यह भी नहीं जानता कि यदि माता-पिता ऐसा व्यवहार करें तो बच्चों की प्रतिक्रिया क्या होगी.. लेकिन यह रोमांचक रहा।"