5 Dariya News

शैमराक स्कूल द्वारा छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए स्पेल बी मुकाबलों का आयोजन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 04-Mar-2017

शैमराक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 69 मोहली द्वारा ट्राईसिटी के छात्रों के स्र्वांगी विकास के लिए शबें का मुकाबला यानि स्पेल बी भाषा की जानकारी से संबंधित मुकाबले करवाए गए। जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे छोटे बच्चों को भाषा के साथ जोडऩा व उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के बराबर खड़ा करना था। काबिलेजिक्र है कि इन मुकाबलों को जुनियर विंग ४ से ६ वर्ष व सीनियर विंग ६ से ८ वर्ष भागों में वितरित करते हुए दोनों भागों के तीन राउंडों में मुकाबले करवाए गए। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों ने अपनी भाषा के ज्ञान से सभी को हैरान कर दिया। फाईनल राउंड में बच्चों की जुबानी भाषा के ज्ञान की परख की गई, जिसमें उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा का सबूत दिया। इसके साथ ही छोटे छोटे बच्चों के लिए रोक क्लाईंबिंग जैसी मुश्किल पर दिलचस्प खेल का आयोजन भी किया गया।डायरेक्टर एजुकेशन एयर कमांडर (रिटा) एस के शर्मा ने  विजयी छात्रों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि एक बच्चे का दिमाग कोरे कागज की तरह होता है और उस पर जो भी लिखा जाए वह उसके दिमाग में छप जाता है। इस लिए यही उमर किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए उत्तम होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाषा से संबंधित यह मुकाबले करवाए गए। उन्होंने छोटी आयु में भाषा के इस उत्तम ज्ञान को हासिल करने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।