5 Dariya News

आशमा इंटरनैशनल स्कूल में लगी वार्षिक खेल दिवस की रौनके

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 04-Mar-2017

आशमा इंटरनैशनल स्कूल सैक्टर 70 में वार्षिक खेल दिवस बडे जोश और धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर स्कूल के डायरैक्टर जे एस केसर ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करके समारोह की रौनक को दुगना कर दिया । स्कूल की प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने अध्यपकों और समूह विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । ततपशचात् श्री केसर ने झंडा लहरा कर खेलों की शुरूआत की और विद्यार्थियों ने खेल भावना और अनुशासन बनाए रखने  केलिए शपथ भी ली । इस मौके छोटे छोटेबच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया जिसमें हर हाऊस के कैप्टन द्वारा अपने हाऊस की अगवाई की गई।समूह विद्यार्थियों द्वारा पी टी का कार्यक्रम पेश किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा उल्टी दौड,टोपी दौड,मेंढक दोैड आदि कई खेले पेश की गई जिसका समूह विद्यार्थियों ने आनंद उठाया । जब्कि सीनीअर विद्यार्थियों द्वारा सीनीअर विंग के विद्यार्थियों द्वारा हरडल रेस,जलेबी रेस,थ्री लेग रेस,लेमन रेस आदि पेश करके सभी का भरपूर मनोरंजन किया । इस अवसर पर श्री केसर ने अपने भाषण में विद्यार्थियों द्वारा पेश की खेल भावना और खेल स्पिरट की भावना की भरपुर प्रशंसा की और विद्यार्थियों को खेलों में बढ चढ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।विभिन्न खेलों में विजयी खिलाडीयों को मुख्य अतिथि द्वारा इनाम भी दिए गए । स्कूल की प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और विजयी बच्चों को बधाई दी और विद्यार्थियों को खेलों की महत्ता बताते हुए पढाई के साथ साथ खेलों में भी हमेशा बढ चढ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। समारोह की समाप्ती राष्ट्रीय गीत के साथ हुई।