5 Dariya News

एलसीईटी के प्रोफेसर कालिया कैम्ब्रिज युनिवर्सिटीमें भारत की नेतृत्व करेंगे

एशिया से नेतृत्व कर रहे तीन बुद्धिजीवियों में प्रो कालिया भी शामिल

5 Dariya News

लुधियाना 04-Mar-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां के प्रो प्रतीक कालिया ने अपनी विशेष उपलब्धि से कालेज और लुधियाना का नाम रोशन किया है। प्रो कालिया भारत सहित ऐशिया का नेतृत्व करते हुए कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी लंदन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस में भाग ले रहे हैं। काबिलेजिक्र है कि एशियन प्रोडक्टीविटी आर्गेनाईजेशन जापान द्वारा लंदन में ज्ञान आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विश्व के देशों का योगदान विषया बारे एशिया में चुने डेलिगेशन के सदस्य हैं। तीन सदस्यी इस डेलिगेशन में प्रो कालिया भी सदस्य हैं। इस प्रोजैक्ट का मुख्य उद्देश्य ज्ञान आधारित अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में उभर रहे रुझानों के अध्यन, उसके विकास, प्रफुलित करने के तरीके और नई कदरें कीमतों की भूमिका का जायजा लेना है। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रोजैक्ट में विश्व के हर हिस्से से महादीप स्तर पर चुने हुए डेलिगेटस भाग ले रहे हैं, जो महादीप की अध्यक्षता करते हुए विश्व स्तर पर व्यापार के तरीकों की जांच करेंगे। इसके बाद निकले परिणाम विश्व के विभिन्न देशों में उन्नत व्यापार के तरीकों के लिए सलाह के तौर पर भेजे जाएंगे ताकि विश्व स्तर पर व्यापार में साकार माहौल में बेहतरीन नतीजे मिल सकें।

इस उपलब्धि के लिए एलसीईटी के चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने प्रो कालिया को बधाई देते हुए कहा कि प्रो कालिया उनके गु्रप के ऐसे सूरज हैं जो अपनी रोशनी के माध्यम से छात्रों के जीवन को भी रोशन कर रहे हैं। एलसीईटी के प्रिंसीपल डा पवन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि गु्रप के बेहतरीन अध्यापक के तौर पर जाने जाते प्रो कालिया ने अब तक विश्व स्तर पर बेहतरीन रिसर्च पेपर पेश किए हैं, जो कई सरकारी और गैर सरकारी मैग्जीनों की शान बन चुके हैं। जबकि गत वर्ष भी युनिवर्सिटी आफ लीवर पूल और आईआईएम अहमदाबाद में लैक्चर देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इस अवसर पर डायरेक्टर डा जे एस जौहल ने भी प्रो प्रतीक कालिया को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।