5 Dariya News

जनसांख्यिकी संतुलन के लिए बने समान जनसंख्या नीति : विहिप

5 Dariya News

नई दिल्ली 03-Mar-2017

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को कहा कि जेहादी आतंकवाद को केवल सैन्य कार्रवाई से नहीं कुचला जा सकता और उसने संयुक्त राष्ट्र से एक समान जनसंख्या नीति बनाने को कहा। अमेरिकी संस्था प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि मुस्लिमों की आबादी 70 फीसदी की दर से बढ़ रही है, जबकि हिंदुओं की आबादी मात्र 34 फीसदी की दर से बढ़ रही है।जैन ने एक बयान में कहा, "इसलिए भारत के लिए यह जरूरी है कि जनसांख्यिकी असंतुलन को रोकने के लिए वह जल्द से जल्द नीतियां बनाएं, क्योंकि यह साल 2050 में दुनिया का सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।"तेजी से बढ़ती मुस्लिम आबादी से दुनिया को आने वाले बड़े खतरे से सचेत करते हुए जैन ने कहा कि वर्तमान में विश्व में मुसलमानों की आबादी 23 फीसदी है, जो 2050 तक बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी। 

उन्होंने कहा, "आज विश्व में 23 प्रतिशत होने के बावजूद इस्लामिक जेहाद मानवता के लिए खतरा बना हुआ है, फिर 30 फीसदी होने के बाद की स्थिति की तो कल्पना करना भी भयावह है।"रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक भारत में मुस्लिमों की आबादी विश्व के किसी भी मुस्लिम देश से ज्यादा हो जाएगी।डॉ.जैन ने कहा, "विहिप का स्पष्ट मत है कि जेहादी आतंकवाद का केवल सैन्य समाधान नहीं हो सकता, बल्कि मुस्लिम समाज को गजनी, गौरी, बाबर व लादेन की मानसिकता से बाहर लाना होगा, जो उनके विनाश का मार्ग है।"उन्होंने कहा कि जहां संयुक्त राष्ट्र संघ को समान जनसंख्या नीति हेतु निर्णय लेना होगा, वहीं भारत को भी अपना अस्तित्व बचाने के लिए इस दिशा में शीघ्रता से पहल करना पड़ेगा।