5 Dariya News

शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख, मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

5 Dariya News

मुंबई 03-Mar-2017

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। बाजार पर बिकवाली का दबाव नजर आया और खरीदारों एवं निवेशकों को प्रमुख सूचकांकों में बहुत थोड़े समय के लिए ही ग्रीन सिग्नल दिखा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.34 अंक गिरकर 28,832.45 पर बंद हुआ और निफ्टी 2.20 अंक नीचे 8,897.55 पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी दर्ज की गई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.29 अंकों की कमजोरी के साथ 28,827.50 पर खुला और 7.34 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 28,832.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28860.13 के ऊपरी और 28716.21 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी (1.89 फीसदी), एशियन पेंट (1.34 फीसदी), आईटीसी (0.98 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.86 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।तेजी वाले शेयरों में गेल (3.47 फीसदी), रिलायंस (2.04 फीसदी), सन फार्मा (1.44 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.33 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.28 फीसदी) प्रमुख रहे।वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.25 अंकों की कमजोरी के साथ 8,883.50 पर खुला और 2.20 अंक या 0.02 फीसदी गिरावट के साथ 8,897.55 पर बंद हुआ। 

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,907.10 के ऊपरी और 8,860.10 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से पांच सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। वित्त (0.50 फीसदी), उपभोक्ता तेज खपत वस्तुएं (0.39 फीसदी), बैंकिंग (0.26 फीसदी), वाहन (0.23 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.07 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.21 फीसदी), तेल एवं गैस (1.12 फीसदी), ऊर्जा (1.09 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.02 फीसदी) और रियल्टी (0.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि शुक्रवार को भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 31.26 अंकों की तेजी के साथ 13409.04 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 45.69 अंकों की तेजी के साथ 13620.17 पर बंद हुआ।स्मॉलकैप सूचकांक ने एक दिन पहले ही गुरुवार को अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर 13833.59 को छुआ है।बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा। बीएसई के 1,355 शेयरों में तेजी और 1,484 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 164 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।