5 Dariya News

पाकिस्तान कुलभूषण जाधव का प्रत्यर्पण नहीं करेगा : सरताज अजीज

5 Dariya News

इस्लामाबाद 03-Mar-2017

पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने शुक्रवार को सीनेट से कहा कि पाकिस्तान सरकार भारतीय 'जासूस' कुलभूषण जाधव के प्रत्यर्पण पर विचार नहीं कर रही। पाकिस्तान में कथित तौर पर विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर जाधव को गिरफ्तार किया गया था। जाधव को कथित तौर पर बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था।डॉन ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजीज ने कहा कि कथित भारतीय एजेंट के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।यह पूछे जाने पर कि जिस तरह सीआईए के कॉन्ट्रैक्टर रेमंड डेविस को बाइज्जत स्वदेश भेजा गया क्या जाधव के साथ भी उसी तरह पेश आया जाएगा, अजीज ने कहा, "यह कभी नहीं कहा गया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं।"अजीज ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में कहा, "पाकिस्तान में विध्वंसक तथा आतंकवादी गतिविधियों में जाधव की संलिप्तता को लेकर हमने एक प्राथमिकी तथा एक मुकदमा तैयार किया है।

"इससे पहले, पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें जाधव को अपना 'गुनाह कबूलते' दिखाया गया था।अजीज ने कहा कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों तथा देश में विध्वंसकारी व आतंकवादी गतिविधियों में भारत की संलिप्तता को लेकर इस्लामाबाद ने संयुक्त राष्ट्र के सचिव जनरल एंटोनियो गुटरेस से एक दस्तावेज साझा किया।उन्होंने कहा, "दस्तावेज में कुलभूषण जाधव तथा उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ विस्तृत विवरण है।"जियो टेलीविजन के मुताबिक, दस्तावेज का इस्तेमाल जाधव पर मुकदमा चलाने को लेकर आगे बढ़ने की दिशा में किया जाएगा।इस बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर ऐतजाज अहसान ने कहा, "मैंने घोषणा की है कि अगर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जाधव का नाम अपने भाषण में लेते हैं, तो मैं पाकिस्तान एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड को 50,000 रुपये का योगदान दूंगा।"यह पूछे जाने पर कि क्या शरीफ ने जाधव के बारे में बोला है, अजीज ने कहा, "जब उपयुक्त समय आएगा, तो प्रधानमंत्री उनके बारे में जरूर बोलेंगे।"