5 Dariya News

बिकवाली के दबाव में गिरे शेयर बाजार, सेंसेक्स 145 अंक लुढ़का

5 Dariya News

मुंबई 02-Mar-2017

जीडीपी आंकड़ों के बाद बाजार में आए उत्साह के बीच देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भी तेजी का रुख रहा, लेकिन बिकवाली के दबाव में गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 144.70 अंकों की गिरावट के साथ 28,839.79 पर और निफ्टी 46.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,899.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 132.89 अंकों की तेजी के साथ 29,117.38 पर खुला और 144.70 अंकों या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 28,839.79 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,145.62 के ऊपरी और 28,784.31 के निचले स्तर को छुआ।गुरुवार को सेंसेक्स ने वर्ष के सर्वोच्च स्तर 29,145.62 को छुआ। पिछले वर्ष 16 मार्च को सेंसेक्स बीते एक वर्ष के न्यूनतम स्तर 24,354.55 तक गिर गया था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आठ में तेजी रही। टाटा मोटर्स (2.66 फीसदी), बजाज ऑटो (2.12 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.37 फीसदी), टीसीएस (0.85 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (0.35 फीसदी), विप्रो (0.23 फीसदी), कोल इंडिया (0.19 फीसदी) और सिप्ला (0.14 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।गिरावट वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स (3.07 फीसदी), सन फार्मा (2.63 फीसदी), एनटीपीसी (2.50 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.98 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.90 फीसदी) प्रमुख रहे।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.05 अंकों की बढ़त के साथ 8,982.85 पर खुला और 46.05 अंकों या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 8,899.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,992.50 के ऊपरी और 8,879.80 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ वाहन (0.28 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई, जबकि रियल्टी (4.34 फीसदी), बिजली (1.91 फीसदी), उपयोगी वस्तुएं (1.79 फीसदी), दूरसंचार (1.69 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 191.78 अंक गिरकर 13,377.78 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 178.34 अंक की गिरावट के साथ 13,574.48 पर बंद हुआ।बीएसई के कारोबार में नकारात्मक रहा। बीएसई के कुल 957 शेयरों में तेजी और 1,930 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 156 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।