5 Dariya News

गुरमेहर कौर पर हमले से सामने आया संघ परिवार का सच : माकपा

5 Dariya News

नई दिल्ली 02-Mar-2017

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर को निशाना बनाए जाने के बाद संघ परिवार के राष्ट्रवाद का असली सच सामने आ गया है। माकपा की पत्रिका 'पीपुल्स डेमोक्रेसी' के संपादकीय के मुताबिक, "गुरमेहर एक साहसी युवती हैं, जो आरएसएस और एबीवीपी जैसे उसके संगठनों की सांप्रदायिक घृणा और कट्टरता के खिलाफ खड़ी हैं।"संपादकीय के मुताबिक, "यूं तो संघ परिवार भारतीय सेना के शहीदों का सम्मान करने की बात कहता है, लेकिन गुरमेहर एक घृणा अभियान का निशाना बन गईं, क्योंकि उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान और मुसलमानों से नफरत न करने की बातें की थीं और भारत तथा पाकिस्तान के बीच शांति की वकालत की थी।"संपादकीय के मुताबिक, "यहां तक कि किरण रिजिजू और वेंकैया नायडू जैसे केंद्रीय मंत्री भी उनके (गुरमेहर) खिलाफ ट्विटर अभियान में शामिल हो गए।"गुरमेहर आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाने के बाद मिली हत्या और दुष्कर्म की धमकियों के बाद दिल्ली छोड़कर चली गईं।माकपा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा 'विभिन्न परिसरों में उनकी हिंदुत्व की विचारधारा और उनके हिंदू राष्ट्रवाद ब्रांड का विरोध करने वालों को डराने और धमकाने के प्रयास का हिस्सा है।'