5 Dariya News

विजयन का सिर कलम करने की बात पर प्रधानमंत्री चुप क्यों : माकपा

5 Dariya News

नई दिल्ली 02-Mar-2017

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के मार्गदर्शन संगठन आरएसएस के एक नेता द्वारा केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन का सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुप रहने सवाल उठाया और इस मामले में कार्रवाई की मांग की। मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता कुंदन चंद्रावत ने केरल में आरएसएस के 300 कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए विजयन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जो भी विजयन का सिर कलम कर देगा, वह उसे एक करोड़ रुपये का इनाम देंगे।उज्जैन में यह बयान देते हुए आरएसएस नेता चंद्रावत का वीडियो वायरल हो रहा है।माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सवाल उठाया, "आरएसएस एक आतंकवादी संगठन के तौर पर अपना असली रंग दिखा रहा है। क्या प्रधानमंत्री और उनकी सरकार अपनी चुप्पी तोड़ेगी?"माकपा नेता ने कहा, "आरएसएस की हताशा साफ दिखाई दे रही है। माकपा इसकी निंदा करती है और तत्काल कार्रवाई की मांग करती है।"उन्होंने कहा, "यह सुनिश्चित किया जाए कि भाजपा के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार आतंकवादी जैसा बयान देने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई करेगी।"माकपा नेता ने कहा, "अगर नहीं, तो स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री, उनकी पार्टी और आरएसएस कौन सी विचारधारा फैला रहे हैं और ये किसकी सरकार है।"