5 Dariya News

लॉरेंस लर्निंग लाउन्ज स्कूल में विद्यार्थियों के लिए मनाया गया टै्रफिक जागरुकता सप्ताह

अंतिम दिन विद्यार्थियों ने टै्रफिक पार्क में ली यातायात के नियमों की अहम जानकारी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 02-Mar-2017

लॉरेंस  लर्निंग  लाउन्ज  स्कूल सेक्टर 68  में विद्यार्थियों की जानकारी के लिए टै्रफिक जागरुकता सप्ताह मनाया गया। इस जागरुकता स्पताह को मनाने का मुख्य कारन रोजाना होने वाले सड़क हादसों से बचने के लिए विद्यार्थियों को टै्रफिक नियमों से अवगत कराते हुए उनकी पालना के लिए पे्ररित करना था। इस दौरान सप्ताहभर स्कूल में जहां विद्यार्थियों को स्कूल के अध्यापकों द्वारा टै्रफिक नियमों व टै्रफिक साईन बोर्डों बारे अहम जानकारी दी गई वहीं सप्ताह के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने चंडीगढ़  के टै्रफिक पार्क में जाकर टै्रफिक पुलिस कर्मियों से अहम जानकारी हासिल की। इस दौरान टै्रफिक कर्मियों ने विद्यार्थियों को टै्रफिक साईन, सिग्रल, जेब्रा क्रासिंग, फुटपाथ व टै्रफिक लाईटों बारे जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने टै्रफिक पार्क में ही नियमों का पालन करते हुए सड़क के नियमों से संबंधित कई रोचक परंतु जानकारी भरपूर खेलों में भी हिस्सा लिया।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल वंदना गुप्ता ने बताया कि इस परे हफते दौरान विद्यार्थियों को न सिर्फ टै्रफिक नियमों बारे जानकारी दी गई बल्कि छोटे छोटे बच्चों को यह भी समझाया गया कि अगर उनके अभिभावक भी सड़क पर चलते हुए टै्रफिक नियमों की अवहेलना करते हैं तो वे अपने अभिभावकों को कानून की पालना करने के लिए प्रेरित करें। इसलिए अगर उनकी इस कोशिश से एक परिवार जागरुक होता है तो यह उनकी कामयाबी होगी। उन्होंने आगे कहा कि  छोटी आयु में ली गई जानकारी बच्चों के मन पर अधिक असर करती है और भविष्य में यही आदतें बच्चों को अच्छे नागरिक बनने में सहायक होती हैं।