5 Dariya News

साइकिल की रफ्तार बढ़ रही है, इसीलिए विपक्षी परेशान : अखिलेश यादव

5 Dariya News

देवरिया (उत्तर प्रदेश) 01-Mar-2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने पर समाजवादी पार्टी (सपा) को कोसने वाले मोदी ने तो गठबंधन के कई घटकों को अपनी गोद में बैठा रखा है। उन्होंने दावा किया है कि चुनाव के पांच चरणों के बाद साइकिल की रफ्तार काफी बढ़ चुकी है। अखिलेश ने यहां चुनावी जनसभा में यह बातें कही। उन्होंने कहा, "मोदी जी कहते हैं कि हमने कांग्रेस को अपनी गोद में बैठा लिया है। उनकी गोद तो इतनी बड़ी है कि उन्होंने भाजपा के तमाम सहयोगी दलों को उसमें बैठा लिया है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लगभग एक महीने से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जबसे साइकिल मिली है, तबसे प्रचार चल रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, साइकिल की रफ्तार बढ़ती जा रही है।उन्होंने कहा, "भाजपा के लोग बताएं कि उन्होंने पिछले तीन साल में क्या काम किया है। हमने तो इसीलिए प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप अपने भाषणों में जाने क्या कह रहे हैं। आप हमसे पांच साल का हिसाब मांगिए। हम भी आपसे पूछेंगे कि तीन साल में आपने क्या कर दिया।"

अखिलेश ने कहा, "उन्होंने हमें और आपको नोटबंदी के बहाने लाइन में खड़ा कर दिया। अब तो सारा पैसा बैंकों में जमा हो चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अभी तक कोई हिसाब किताब नहीं दिया कि कितना काला धन पकड़ा गया, कितने लोग गिरफ्तार हुए।"उन्होंने जनता का आह्वान किया, "इस बार हम लोग अपनी मर्जी से लाइन में लगेंगे। उन्होंने नोट के लिए हमें लाइन में खड़ा किया था और हम वोट देने के लिए लाइन में लगेंगे। हमने आपने उनकी मन की बात बहुत सुन ली।"अखिलेश ने कहा, "भाजपा के लोग कहते हैं कि एक दिल्ली वाला कुनबा और एक लखनऊ वाले कुनबे का गठबंधन हो गया है। मैं फिर समझा रहा हूं कि यह दो कुनबों नहीं दो युवाओं का गठबंधन है। जो प्रदेश और देश की राजनीति को आगे ले जाने के लिए है।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, "कल तक विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने की बात करने वाले मोदी और भाजपा के लोग अब गठबंधन सरकार की बातें करने लगे हैं। जब कोई ऐसी बातें करने लगे तो समझो कि वह चुनाव हार गया।"