5 Dariya News

शरणजीत ढिल्लों ने पानीपत-शंभू बार्डर से जालन्धर तक बनने वाली छ: मार्गीय सड़क की समस्याओं स बन्धी केन्द्र सरकार को पत्र लिखा

फगवाड़ा को फलाई ओवर पुल द्वारा छ: मार्गीय से जोडऩे और पीएपी चौंक जालन्धर में प्रवेश एवं निकासी रास्ता बनाने की मांग

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 29-Nov-2013

पंजाब के लोक निर्माण मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों ने राष्ट्रीय राज मार्ग-1 पानीपत-शंभू बार्डर से जालन्धर सैक्शन तक बनने वाले छ: मार्गीय सड़क से फगवाड़ा को फलाई ओवर पुल द्वारा जोडऩे और पीएपी चौंक जालन्धर फलाई ओवर पुल पर जालन्धर शहर के लिए प्रवेश एवं निकासी राह बनाने स बन्धी केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है।ढिल्लों ने श्री आस्कर फर्र्नाडज़, केन्द्रीय सड़क, यातायात एवं राज मार्ग मंत्री और श्री आरपी सिंह चेयरमैन नैशनल अथार्टी ऑफ इण्डिया को लिखे पत्र स बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि यातायात मुश्किलों क हल करने के लिए फगवाड़ा शहर में कम से कम चार व्हीकल अर्डर पास, फलाईओवर और रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की जरूरत है ताकि फगवाड़ा को केवल पांच किलोमीटर दूर बनने वाले मार्ग से जोड़ा जा सकें। उन्होंने मांग की कि यह फलाई ओवर जेसीटी मिल  फगवाड़ा समीप से लेकर राष्ट्रीय राज मार्ग-1 जंक्षन तक बनाया जाये ताकि फगवाड़ा के निवासी भी नए बनने वाले मार्ग की सुविधा का लाभ ले सकें और फगवाड़ा-होशियारपुर सड़क पर पैदा होने वाली यातायात समस्याओं से छुटकारा मिल सकें।

ढिल्लों ने आगे बताया कि पानीपत-शंभू बार्डर से जांलधर मार्ग पर पीएपी चौक,जांलधर में फलाई ओवर पुल पर जांलधर शहर के लिए ना दाखिल एवं ना ही निकासी राह होने के कारण दिल्ली से जांलधर और पठानकोट से जांलधर आने वाले यात्री जांलधर शहर में दाखिल नही हो सकेगें। उन्होने कहा कि इस मार्ग पर बनने वाले फलाई ओवर का जालन्धर के शहरियों के लिए कोई फायदा नही होगा। उन्होने मंग की कि पीएपी चौक जालंधर में फलाई ओवर पुल पर जांलधर शहर के लिए अत्यन्त आवश्यक प्रेवश एवं निकासी राह बनाया जाए।ढिल्लों ने नेशनल अथारटी आफ इंडिया को उपरोक्त संबधी तुरंत एक्सन लेने की मांग करते हुये फगवाड़ा और जांलधर के शहरियों को राहत देने की अपील की है।