5 Dariya News

महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सख्त कार्रवाई का अनिल बैजल का आदेश

5 Dariya News

नई दिल्ली 01-Mar-2017

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार दिल्ली पुलिस को महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में 'सख्त कार्रवाई' के निर्देश दिए हैं। महिलाओं की सुरक्षा पर कार्य बल की एक बैठक की अध्यक्षता के बाद बैजल ने यह निर्देश दिए हैं। इससे एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी थी।उन्होंने सड़कों और संवेदनशील इलाकों में प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्थानों पर समुचित प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ने के बाद से ही गुरमेहर कौर को दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।कौर ने 22 फरवरी को रामजस कॉलेज में हिंसा के लिए एबीपीपी को जिम्मेदार ठहराया था। बाद में गुरमेहर ने अपना अभियान वापस ले लिया।