5 Dariya News

उत्तर प्रदेश : भू लेख विभाग का बाबू रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार

5 Dariya News

मुरादाबाद (उप्र) 01-Mar-2017

ट्रौला को पास कराने के एवज में रिश्वत लेते रेलवे के भू लेख विभाग के बाबू को गाजियाबाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी बाबू से घंटों पूछताछ भी की गई। सीबीआई की मौजूदगी के चलते विभाग में हड़कंप मचा रहा। मुंबई की आरआर रोडवेज लिमिटेड कंपनी के मैनेजर ओमप्रकाश शर्मा से ट्रौला को पास कराने के सबंध में रेलवे के लैंड सेल विभाग में तैनात बाबू हेम चंद्र जोशी ने पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग रखी थी, ऐसा न करने पर फाइल को पास कराने में देरी करने की बात कही थी।काफी सौदेबाजी करने के बाद रिश्वत की रकम 30,000 रुपये देना तय हुआ।इसी बीच कंपनी के मैनेजर ओमप्रकाश ने पूरे मामले की शिकायत गाजियाबाद सीबीआई से कर दी। फलस्वरूप सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और तय कार्यक्रम के अनुसार जैसे ही रिश्वत की रकम आरोपी बाबू ने पकड़ी वैसे ही सीबीआई टीम द्वारा उसे दबोच लिया गया। रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए आरोपी बाबू हेमचंद्र जोशी से सीबीआई की टीम ने कतउ ऑफिस के कार्यालय में घंटों पूछताछ भी की। इस दौरान आरोपी बाबू के घर की भी तलाशी ली गई। सीबीआई की मौजूदगी के दौरान विभाग में हड़कंप मचा रहा।