5 Dariya News

सिखों ने आप और कांग्रेस को नकार दिया- सुखबीर बादल

5 Dariya News

चंडीगढ 01-Mar-2017

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा है कि दिल्ली सिक्ख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनावों में हुई दल की शानदार जीत सिखों के मन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों के प्रति गुस्से का परिणाम है। सिखों ने आप और कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है।बुधवार को यहां जारी एक बयान में बादल ने कहा कि इन चुनावों ने साबित कर दिया है कि दिल्ली की संगत शिरोमणि अकाली दल के साथ है। लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की कार्यशैली को मुहर लगाई है।कमेटी चुनावों में जीत दर्ज करने वाले अकाली प्रत्याशियों को बधाई देते हुए बादल ने कहा कि यह जीत प्रत्याशियों की मेहनत और ईमानदारी का परिणाम भी है। अकाली नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोधियों के दुष्प्रचार के बावजूद अपना हौंसला नहीं छोड़ा और संगत की निस्वार्थ में जुटे रहे। डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की प्रशंसा करते हुए बादल ने कहा कि सिख संगत को जीके को उनकी मेहनत और ईमानदारी के लिए पुरस्कृत किया है। 

बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अकाली दल को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि आप नेताओं ने पंथक सेवा दल तक की स्थापना कर चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार तक उतार दिए। इन नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल पर बेबुनियाद आरोप लगाए। मगर दिल्ली के सिखों ने अकाली दल के समर्थन में फतवा देकर कर साबित कर दिया है कि सिख आम आदमी पार्टी से प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आने वाले चुनाव परिणामों का आईना हैं। आम आदमी पार्टी को भविष्य में भी ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।कांग्रेस पर बरसते बादल ने कहा कि दिल्ली चुनावों में विरोधी पक्ष के उम्मीदवार परमजीत सिंह सरना कांग्रेस के फरमाबरदार हैं। इन चुनावों में सरना ने दिल्ली की सिख संगत को मूर्ख बनाने की पूरी कोशिश की। मगर सरना और कांग्रेस की पुरानी करतूतों ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।दिल्ली के सिखों को भरोसा जताते हुए बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल अपने सभी वादों को अक्षरक्ष पूरा करेगा। डीएसजीएमसी इस बार पहले से भी अधिक जोश से सिखों की सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने दिल्ली चुनावों में जीत दर्ज करने वाले सभी उम्मीदवारों की वीरवार को सुबह 11 बजे एक बैठक का आह्वान किया है।