5 Dariya News

वामपंथियों के खिलाफ पालमपुर में प्रदर्शन , राष्टपति को भेजा ज्ञापन

5 Dariya News

पालमपुर 01-Mar-2017

साम्यवादी विचारधारा वाली केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरकार के मात्र नौ महीने के शासन के दौरान 200 से ज्यादा राष्ट्रवादी नागरिकों की हत्या के विरोध में पालमपुर के विविन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और एस डी एम् पालमपुर अजित भरद्वाज के माध्यम से राष्ट्रपति को इस सरकार की बर्खास्तगी की मांग की. जन चेतना समिति एवम पेस संस्था के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक राष्ट्रवादी संगठनों ने भाग लिया जिसमे राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, भारत विकास परिषद, जन जागरण मंच, महिला मण्डल, भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.कार्यक्रम संयोजक आकाश दीप  जरयाल ने बताया की 25 मई  2016  को सत्ता सम्भालने के वाद केरल की मार्क्सवादी सरकार के कार्यकाल में अब तक 500  से ज्यादा राजनैतिक हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं और इनमे से अकेले कन्नूर जिला 270  घटनाएं हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री के संरक्षण में माकपा के नरसंहारी गुंडों ने अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ लहर चला दी है और चारों  तरफ भय का वातावरण बन गया है. इसलिए सभी राष्ट्रवादी संगठनों ने धरना प्रदर्शन करके माननीय राष्ट्रपति से इस मामले में तुरन्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है.इस मौके पर विपिन परमार, विनय शर्मा, प्रवीण कुमार, दूलो राम, हेमांशु मिश्रा, मुलखराज प्रेमी, उमेश दत्त, संजीव सोनी, सुरेंदर ठाकुर, तिलक राज आदि भी उपस्थित रहे.