5 Dariya News

ज्ञान ज्योति गु्रप द्वारा राष्ट्रीय साईंस दिवस मनाया गया, छात्रों में करवाए गए साईंस मुकाबले

साईंस का उपयोग मानवता के भले के लिए होना चाहिए : चेयरमैन बेदी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 28-Feb-2017

ज्ञान ज्योति ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा राष्ट्रीय साईंस दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों के मध्य साईंस के विभिन्न विषयों के मुकाबले करवाए गए। इन में साईंस के रोबोटिक्स के माडलों के मुकाबले, साईंस विषय पर पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग मुकाबले और विभिन्न प्रोजैक्टों के मुकाबले आयोजित किए गए। इसके साथ ही छात्रों के लेन गेमिंग मुकाबले भी करवाए गए। इन विभिन्न मुकाबलों में बीसीए के चौथे समेस्टर की अंकिता, कंप्यूटर साईंस विभाग के गुरप्रीत सिंह कलेर और बीसीए के दूसरे समेस्टर के प्रनीत सिंह विजयी रहे। जिन्हें मैनेजमेंट द्वारा नक्द इनाम और स्र्टीफिकेट प्रदान किए गए।इस अवसर पर विजयी रहने वाले छात्रों को इनाम वितरित करते हुए ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जे एस बेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेशक साईंस हमारे जीवन का अहम अंग बन गई है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को साईंस दिवस पूरे भारत में सर चंद्रा वेंकेटा रमन की याद में मनाया जाता है जिन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। चेयरमैन बेदी ने छात्रों द्वारा साईंस के विभिन्न प्रोजैक्टों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के छात्र ही कल के वैज्ञानिक बन सकते हैं और हर मुकाबले में भाग लेते हुए हमें कुछ नया सीखने की जरुरत होती है। चेयरमैन बेदी ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि साईंस आज के युग में मानवीय जीवन की प्रमुख जरुरत बन चुकी है, परंतु इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि साईंस का उपयोग पूरी दुनिया के कल्याण के लिए किया जाए।