5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालेजिस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

इंडो ग्लोबल द्वारा विज्ञान को समर्पित सैमिनार का आयोजन, विशेष अपाहिज मनुष्य को साईंस की देन विषय पर हुई चर्चा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 28-Feb-2017

इंडो ग्लोबल कालेजिस द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को समर्पित एक दिवसीय सैमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विशेष अपाहिज मनुष्यों की साईंस द्वारा देन विषय पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आम जीवन में विज्ञान पर निर्भरता पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान डा आर के बाठ, प्रिंसीपल साईंटीफिक आफिसर, चंडीगढ़, प्रो आई एस दुआ सहित शिक्षा जगत के अर्थशास्त्रियों ने शिरकत करते हुए संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। डा बाठ ने साईंस का उपयोग मनुष्य के कल्याण के लिए करने और युवा पीढ़ी को साईंस से जोड़ते हुए उन्हें इंसानी नसल के कल्याण में अधिक से अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही डा बाठ ने साईंस के प्रयोगों में मानवता की भलाई के साथ साथ वातावरण, पौधे और जानवरों के कल्याण के लिए भी कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही साईंस के रोबोटिक्स के माडलों के मुकाबले, कौन बनेगा चैंपियन, साईंस विषय पर पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग मुकाबले तथा विभिन्न प्रोजैक्टों के मुकाबले आयोजित किए गए। इसके साथ ही छात्रों के लेन गेमिंग मुकाबले भी करवाए गए। इन मुकाबलों के विजयी छात्रों को इनाम भी वितरित किए गए।इंडो ग्लोबल गु्रप के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि साईंस आज के युग में मानवीय जीवन की प्रमुख जरुरत बन चुकी है परंतु इसके साथ ही यह भी जरूरी ह कि साईंस का उपयोग समुची दुनिया के कल्याण के लिए किया जाए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विकास की असली तरक्की इसका उपयोग गरीबों और जरुरतमंद लोगों के रहन सहन को उपर उठाने के लिए हो तो इसका सही उपयोग हो सकता है। उन्होने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की सेवा सिर्फ सेना अथवा पुलिस में भर्ती होकर नहीं की जा सकती बल्कि वैज्ञानिक खोज करके भी देश का गौरव बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर सीईओ मानव सिंगला ने इस दिन बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए छात्रों को टैक्नोलाजी की सहायता से समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए नई खोज करने के लिए प्रेरित किया। सैमिनार के अंत में सबसे अच्छी प्रेजेंटेशन देने वाले छात्रों को इनाम से नवाजा गया।