5 Dariya News

अरुण जेटली ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज के कारोबारी सत्र की शुरुआत की

5 Dariya News

लंदन/नई दिल्ली 27-Feb-2017

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को निवेशकों और वित्तीय प्रौद्योगिक (फिनटेक) कंपनियों के नेतृत्व के साथ लंदन स्टॉक एक्सचेंज में एक विशेष समारोह में कारोबारी सत्र की शुरुआत की। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 27 फरवरी को लंदन स्टॉक एक्सचेंज के बाजार सत्र की शुरुआत की।"उनके साथ इस विशेष समारोह में ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स और लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेवियर रोलेट ने भी भाग लिया। मंत्रालय ने बताया कि इस समारोह के बाद जेटली और फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के प्रतिनिधिमंडल ने फिनटेक कंपनियों, निवेशकों और एलएसई में बांड जारीकर्ताओं के साथ गोलमेज वार्ता की। जेटली ने इसके अलावा ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) द्वारा आयोजित व्यापार वार्ता सत्र में 100 से ज्यादा निवेशकों के साथ बातचीत की। वित्तमंत्री 24 से 28 फरवरी तक ब्रिटेन के पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर है। जेटली ने शनिवार को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में 'बदलता भारत : अगले दशक का विजन' व्याख्यान दिया था। इसमें उन्होंने कहा कि देश का जोर अवसंरचना और ग्रामीण क्षेत्रों पर है। जेटली 1 मार्च को वापस दिल्ली लौटेंगे।