5 Dariya News

बादशाह ने पद की गरिमा गिराई : आजम खान

5 Dariya News

देवरिया/कुशीनगर 27-Feb-2017

प्रदेश सरकार के कद्दावार मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सोमवार को यहां कहा कि कहीं भी दंगा होगा तो इसकी कीमत हिंदू और मुसलमान दोनों को चुकानी पड़ेगी। इसलिए देश के बादशाह को बिना पक्षपात के काम करना चाहिए। लेकिन बादशाह ने अपने पद की गरिमा गिरा दी है। आजम ने देवरिया और कुशीनगर में आयोजित जनसभाओं में कहा, "कहीं भी दंगा होगा तो इसकी कीमत हिंदू और मुसलमान दोनों को चुकानी पड़ेगी। इसलिए देश के बादशाह को बिना पक्षपात के काम करना चाहिए। लेकिन बादशाह ने अपने पद की गरिमा गिरा दी है। जिस देश का बादशाह रमजान और दीवाली पर बिजली की बात करता हो, उसके हाथ में मुल्क सुरक्षित नहीं रह सकता।"

आजम ने कहा, "प्रधानमंत्री ढाई साल पहले भी परेशान थे। आज भी वह मेरी गायब भैंस को लेकर परेशान हैं। अगर बादशाह प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 20 लाख रुपये, दो लाख रुपये की सालाना नौकरी और हर क्षेत्र में 24 घंटे बिजली देने के वादे पूरे कर दें तो मैं स्वयं भाजपा का दामन थाम लूंगा।"उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का दिल उत्तर प्रदेश है, यहां का मुख्यमंत्री सेकेंड प्रधानमंत्री होता है।सपा महासचिव ने कहा, "प्रधानमंत्री मौत का सौदा करते हैं। मेरा चरित्र दूध जैसा सफेद है। आज तक किसी घोटाले का दाग मेरे ऊपर नहीं लगा।" योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा, "वह नफरत फैलाते हैं। बीवी बच्चे होते तो गृहस्थी क्या होती है पता चलता। मठों में बैठकर नफरत फैलाने वालों से मुझे देशभक्ति का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए।" उन्होंने कहा, "मैं उस कुरान को पढ़ता हूं, जो हर व्यक्ति की सलामती चाहती है।"उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने जो भी वायदे किए थे, वे सभी पूरे किए गए हैं और अगली सरकार भी समाजवादी पार्टी की ही बनेगी।