5 Dariya News

अभिनेत्री अपहरण में साजिश न होने की बात कभी नहीं की : पिनाराई विजयन

5 Dariya News

तिरुवनंतपुरम 27-Feb-2017

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को कहा कि राज्य की एक अभिनेत्री की इसी महीने हुए अपहरण में साजिश की बात से राज्य सरकार ने कभी भी इनकार नहीं किया। अभिनेत्री के अपहरण मामले को लेकर सोमवार को केरल विधानसभा में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस हुई।मुख्यमंत्री के इस बयान पर भी विपक्ष न तो शांत हुआ और न ही सदन की कार्यवाही का बहिष्कार ही किया।मुख्यमंत्री ने सदन में कहा, "हमने कभी यह निष्कर्ष नहीं दिया कि मामले में कोई साजिश नहीं है और हमने अदालत में भी यही स्पष्टीकरण दिया है।"मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने मामले पर बहस के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए बयान को लेकर विरोध शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री विजयन ने पिछले सप्ताह कहा था कि अभिनेत्री के अपहण में कोई साजिश नहीं है और यह प्रमुख आरोपी पुल्सर सुनील की साजिश थी।

मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग करते हुए कांग्रेस सदस्य पी. टी. थॉमस ने कहा कि विजयन सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने का वादा झूठा साबित हुआ है। थॉमस अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद होने के बाद अभिनेत्री से सबसे पहले मिलने पहुंचे थे।थॉमस ने कहा, "मैं एक विधायक हूं और लोकसभा का सदस्य हूं और पिछले तीन दशक से जनसेवा में कार्यरत हूं, लेकिन जब मैं अपहर्ताओं से आजाद हुई अभिनेत्री से मिला तो उनका विलाप सुनकर मैं पूरी तरह बिफर गया। इसने मुझे बुरी तरह झिंझोड़ कर रख दिया। और यहां आप (विजयन) गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, जो संकेत करता है कि आप कुछ छिपा रहे हैं।"नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने कहा कि 'गुमराह' करने वाले बयानों के चलते विजयन सरकार की नाक कट गई है। चेन्निथला ने आरोप लगाया कि विजयन सरकार झूठा बयान दे रही है कि वह महिलाओं की पूर्ण सुरक्षा चाहती है और इस मामले में मुख्यमंत्री विजयन का बयान तो पूरी तरह गड़बड़झाला फैलाने वाला रहा है।