5 Dariya News

आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को गेहूं की खरीद संबंधी तैयारियों के लिए सर्व पार्टी मीटिंग बुलाने हेतु किया निवेदन

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 27-Feb-2017

पंजाब की कार्यकारी अकाली-भाजपा सरकार की गेहूं खरीद संबंधी तैयारी पुख्ता न होने का गंभीर नोटिस लेते हुए आम आदमी पार्टी ने राज्य में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद सम्बन्धित तैयारियों पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल को सर्व पार्टी मीटिंग बुलाने की गुजारिश की है।आम आदमी पार्टी के सूबा कनवीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच, मैनीफैस्टो समिति के प्रमुख कंवर संधू और किसान विंग के प्रधान कैप्टन जीऐस कंग ने कहा कि मौजूदा सरकार को अब तक गेहूं खरीद के लिए किये कामों और रिजर्व बैंक आफ इंडिया से गेहूं खरीद के लिए कैश क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने के लिए किये कामों की समूची जानकारी बतानी चाहिए। आप नेताओं ने कहा कि पंजाब में चुनावों के नतीजे 11 मार्च को आऐंगे और करीब 1 हफ्ता नई सरकार को काम शुरू करने में लगेगा। जिस कारण गेहूं खरीद के प्रबंधों के लिए बहुत कम समय बचेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब जैसे खेती प्रधान सूबे में गेहूं खरीद के लिए विशेष प्रबंध करना अत्यंत जरूरी है। इस लिए सरकार को सीसीऐल लिमिट बारे गंभीरता के साथ कार्य करना चाहिए जिससे सूबे के किसान गेहूं खरीद दौरान परेशान न हों।

नेताओं ने कहा कि पिछले सीजन दौरान किसानों को अपनी गेहूं बेचने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्यों जो केंद्र सरकार ने सीसीऐल जारी नहीं किया था। यहां तक की खुद मुख्य मंत्री को दिल्ली जा कर सीसीऐल जारी करने के लिए मिन्नतें करनी पड़ी थी क्यों जो आरबीआई ने 20 हजार करोड़ के अनाज घोटाले के कारण अकाली भाजपा सरकार ने फंड देने से मना कर दिया था।‘‘राज्यपाल के लिए यह उत्तम समय है कि वह खुद इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए सीसीऐल सही समय पर जारी करवाने के लिए यत्न करें जिससे पहले ही मंदी के शिकार किसानों को ओर मुश्किलों का सामना न करना पड़े ’’ नेता ने कहा।आप नेताओं ने भरोसा दिलाया कि पार्टी गेहूं की सुचारू ढंग के साथ खरीद के लिए वचनबद्ध है और किसानों की फसल 24 घंटो में उठा कर 72 घंटों में उनको फसल की अदायगी की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को गंभीरता के साथ लेती आम आदमी पार्टी पहले ही माननीय गवर्नर को मिलने के लिए उनसे समय मांग चुकी है।