5 Dariya News

समर जोन 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू

सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया

5 Dariya News

जम्मू 27-Feb-2017

शिक्षा मंत्री सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने आज समर जोन की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं, जो आज से शुरू हैं, के सुचारू आयोजन के लिए परीक्शा केन्द्रों में प्रबंधों का जायजा लिया। स्कूली शिक्षा के आयुक्त सचिव शालीन काबरा, जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन के चेयरमैन प्रो. जुहूर अहमद चट्ट, स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू बबिला रकवाल तथा अन्य वरिश्ठ अधिकारी निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ थे।मंत्री ने छन्नी हिम्मत के हायर सकैंडरी स्कूल, हाई स्कूल कालूचक्क, बॉयस हाई स्कूल डिगियाना तथा गर्ल्स हाई स्कूल रायपुर सतवारी में स्थापित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया।परीक्षा के पहले दिन जियालोजी, फिलास्फी, साईकालोजी, एजूकेशन तथा म्यूजिक विशयों की परीक्शाऐं आयोजित की गई।परीक्शा को सूचारू एंव अनूकूल बनाने के लिए अधिकारियों ने सभी परीक्शा केन्द्रों को सरकारी स्कूलों में स्थापित किया। 

इसके लिए योग्य स्कूलों में पर्याप्त ढांचे का प्रबंध करने के लिए स्कूली शिक्शा विभाग से विचार विमर्श कर जेके बोस द्वारा एक विस्तृत निर्णय लिया गया ताकि विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो। 10वीं कक्शा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्शाएं 2 मार्च 2017 से शुरू हो रही हैं। दौरे के दौरान मंत्री ने विद्यार्थियों के लिए किये गये प्रबंधों की जानकारी लेने के लिए स्कूल के प्रमुखों, स्टाफ तथा सुप्रिंटैंडेंट के साथ बातचीत की।मंत्री ने परीक्शा केन्द्रों पर किये गये प्रबंधों पर संतुश्टि जताई। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुरक्शित पेयजल तथा बिजली के लिए शीघ्र कदम उठाने के निर्देश दिये। मंत्री ने प्रत्येक स्कूल के भवन, वहां पर उपलब्ध आवास तथा अन्य ढांचे का निरीक्शण भी किया। स्कूल के प्रमुखों द्वारा रखी गई मांगों पर प्रतिक्रिया जताते हुए मंत्री ने यथाशीघ्र भवन की आवश्यक मुरम्मत तथा प्रत्येक संस्थान के लिए पर्याप्त संख्या में डेस्क बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूलों में 24 घंटे बिजली के लिए सोलर लाईट सिस्टम लगाने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा ‘मैं स्कूलों में सोलर लाईट सिस्टम की संभावना को बढ़ाने के लिए सम्बंधित मंत्री से बात करूंगा’।