5 Dariya News

पंचायत चुनाव में बीजद के प्रदर्शन की समीक्षा होगी : नवीन पटनायक

5 Dariya News

भुवनेश्वर 27-Feb-2017

ओडिशा पंचायत चुनाव में आशा के अनुकूल नतीजे न आने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि चुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के प्रदर्शन की गहरी समीक्षा की जाएगी और पार्टी तथा सरकार दोनों ही स्तरों पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, "हालांकि, वे (लोग) हमारे प्रदर्शन से खुश हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हम जिस दिशा में काम कर रहे हैं, उसमें सुधार किया जाए। उन्होंने हमें आत्मविश्लेषण का एक सुनहरा मौका दिया है, वे हमसे और बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं।"उन्होंने कहा कि बीजद ने अधिकांश जिलों में बढ़िया प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ जिलों में प्रदर्शन उम्मीद के अनुकूल नहीं रहा।पटनायक ने कहा, "हम और कड़ी मेहनत करेंगे और लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए उनसे संपर्क बढ़ाएंगे।

 मुझे विश्वास है कि बीजद अपने बढ़िया काम की बदौलत साल 2019 में फिर से सत्ता में लौटेगी।"मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थान के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई दी और उनसे लोक कल्याण, शासन में सुधार लाने तथा पंचायती राज संस्थान को और मजबूत करने की अपील की।निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी नतीजों के मुताबिक, बीजद ने जिला परिषद की 846 सीटों में से 473 पर जीत दर्ज की है।बीजद को इस साल हुए पंचायत चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा कुल 178 सीटों का नुकसान हुआ है। साल 2012 में बीजद ने 853 सीटें में से 651 सीटें जीती थीं।भारतीय जनता पार्टी ने साल 2012 में मात्र 36 सीटें जीती थीं, जबकि इस बार उसने 297 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 128 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार वह मात्र 60 सीटों पर ही सिमट गई।