5 Dariya News

भारत ने स्ट्रेंडजा मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जीते 3 पदक

5 Dariya News

सोफिया 27-Feb-2017

स्ट्रेंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के 68वें संस्करण में भारतीय मुक्केबाजों ने तीन पदक जीते हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत के मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए।हुसामुद्दीन ने 2013 यूरोपियन चैम्पियन के रजत पदक विजेता मेकोला बुट्सेंको को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्हें 2-3 से मिली हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में हुसामुद्दीन के अलाना दो अन्य भारतीय मुक्केबाजों अमित फांगल और मीना कुमारी ने कांस्य पदक जीते। अमित को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पुरुषों की लाइट फ्लाइवेट (49 किलोग्राम) वर्ग में हार का सामना करना पड़ा, वहीं महिलाओं की 54 किलोवर्ग की स्पर्धा में मीना को भी हार मिला और इस कारण दोनों कांस्य पदक हासिल कर पाए। इस टूर्नामेंट में चीन ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। भारत से कुल 15 मुक्केबाजों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें 10 पुरुष और पांच महिला मुक्केबाज शामिल थीं।