5 Dariya News

एसओएस हरमन मिनर स्कूल जम्मू द्वारा वार्शिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया

चोहुमुखी विकास के लिए शिक्शा एक बेहतर कुंजी है-स्पीकर

5 दरिया न्यूज

जम्मू 28-Nov-2013

राज्य के विकास के लिए शिक्शा एक बेहतर कुंजी हैं पर जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर श्री मुबारक गुल ने विद्यार्थियो को बेहतर शिक्शा के अलावा सदाचार शिक्शा मुहैया करवाने की आवश्यकता पर बल दिया।स्पीकर ने यह बात जम्मू में एसओएस हरमन मिनर स्कूल के वार्शिक दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्हांेने कहा कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का है तथा विद्यार्थियो को राश्ट्रीय तथा अतंर्राश्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कठिन कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में काफी क्शमताएं है पंरतु उन्हें चैनलाईज करने की आवश्यकता है।खेल गतिविधियो को महत्वपूर्ण मानते हुए श्री गुल ने कहा कि व्यक्तित्तव विकास के साथ शारीरिक एवं दिमागी तौर पर यह अधिक महत्वपूर्ण है तथा उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लें। 

इससे पूर्व संस्थान के प्रिसिपल श्री आर के दर ने स्कूल की गतिविधियो पर रोशनी डाली।इसके उपंरात श्री गुल ने संस्थान के बेहतर विद्यार्थियो के मध्य इनाम भी वितरित किये तथा विद्यार्थियो द्वारा रंगारंग कार्यकम भी प्रस्तुत किया गया। समारोह के अवसर पर जेएंडके माईग्रेट सेल के चेयरमैन श्री अशोक कौल गणमान्य नागरिक स्टाफ सदस्य, अध्यापक एवं अभिभावक तथा विद्यार्थी भी उपस्थित थे।