5 Dariya News

जेएंडके पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता -जी ए मीर

देशभर में बुनियादी सेवा फलैगशिप स्कीमें चलाई जाएगीं

5 दरिया न्यूज

जम्मू 28-Nov-2013

पर्यटन मंत्री गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सरकार लोगो की आशाओं एवं विकासीय आवश्यकतापूर्ति पर ध्यान केन्द्रित किये हुए है तथा ग्रामीण एवं पिछडे क्शेत्रो में बुनियादी सुविधा मुहैया करवाने के लिए कई फलैगशिप प्रोग्रामो को सरकार द्वारा शुरू किया गया हैं।यह बात मंत्री ने नोगाम, बाटागुंड एवं पूजू में जनसभाओं को सम्बोघित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि राज्य में मनरीगा, एनआरएचएम, रमसा, आरजीजीवीबाई, पीएमजीएसवाई एवं अन्य केन्द्रीय स्कीमों को लागू करने के साथ गत 5 वर्शा के दौरान राज्यभर में सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्शा, सडक सम्पर्क, बिजली एवं पेयजल जैसी सुविधाओं पर विशेश ध्यान दिया है। मंत्री ने कहा कि राज्य में घरेलु एवं विदेशी पर्यटक को आकर्शित करने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलो को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ढांचागत एवं रोमंचित खेल गतिविधियो के माध्यम से पर्यटन पर ध्यान केन्द्रित कर इनका विस्तार तीनो संभागो में किया जा रहा है।मंत्री ने सैकटोरल अधिकारियो पर बल दिया कि विभिन्न कल्याणकारी प्रोगामो को लोगो तक पहुंचाये विशेशकर गरीब वर्गो से सम्बंधित लोगो को प्राथमिकता दे।