5 Dariya News

जोरा ने मुटठी में सब्जी मार्किट का नीवं पत्थर रखा

भवन केन्द्र, कोट भलवाल में प्रस्तावित हाउसिंग कालोनी स्थल का दौरा किया

5 दरिया न्यूज

जम्मू 28-Nov-2013

शहरी विकास मंत्री श्री नवांग रिगजिन जोरा ने मुट्ठी में सब्जी मार्किट का नीवं पत्थर रखा जिस पर 1.34 करोड रू की राशि का व्यय किया जाएगा तथा यह मार्किट 7 कनाल भूमि पर फैली होगी जिसे आगामी वर्श मार्च तक पूरा किया जाएगा।आवास एवं शहरी विकास सचिव सतीश नेहरू, जेडीए बीसी के एल खजुरिया, जेडीए के एससी पी एल भूशण के अलावा जीएमसी एवं अन्य विभागो के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने निर्धारित समयसीमा में योजना को पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने मुट्ठी के भवन केन्द्र का दौरा कर वहां पर टाईल एवं सालिड ब्लाक उत्पादन युनिट के कार्यो का निरीक्शण किया। उन्हांने सम्बंधित अर्थाटी से कहा कि बाजार में नई टैक्नालॉजी को लागू करें ताकि उत्पादन में ओर अधिक बढोतरी हो सके। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैकल्पिक विकास, नई दिल्ली केन्द्र का दौरा कर वहां पर देखे कि इस सेक्टर में नई तकनीक को लागू किया गया है। मंत्री ने कीचड ईट कन्सेपट को देश भर मंे लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया जिससे लागत एवं निर्माण में कमी आयेगी तथा यह सर्द एवं गर्म पर्यावरण के लिए भी बेहतर साबित होंगे। उन्होंने एचयूडी सचिव को इस सम्बंध में सभावनांए तलाशने के लिए कहा तथा जेडीए के अधिकारियों से कहा कि वे इनसे सामान खरीदे। इस के उपंरात मंत्री ने कोट भलवाल प्रस्तावित हाउसिंग कालोनी स्थल का दौरा कर वहां से भूमि अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये तथा जेडीए अर्थाटी से हाउसिंग कालोनी की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा।