5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल के के वार्षिक समागम में विद्यार्थियों ने जमाया रंग

छोटे-छोटे विद्यार्थियों की रंगारंग पेशकारी ने किया सभी को मंत्रमुग्ध

5 Dariya News

खरड़ 26-Feb-2017

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल का सालाना समागम धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों का उत्साह देखने योग्य था। इस रंगारंग प्रोग्राम की शुरुआत   स्कूल के चेयरमैन चरन सिंह सैनी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रभू वंदना के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की गई। उसके बाद एक के बाद एक बच्चों द्वारा कई प्रोग्राम पेश किए गए। छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रदेशों के नृत्य पेश करके भारत के खूबसूरत सभ्याचार की झलक पेश की गई। छोटे छोटे विद्यार्थियों ने मलवई गिद्दे का प्रोग्राम पेश करके माहौल को खूबसूरत बना दिया। प्रिंसीपल ग्रोवर द्वारा स्कूल की वार्षिक रिर्पोट में स्कूल द्वारा की गई कारगुजारियों बारे जानकारी दी गई।इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा मां सर्सवती की वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इसके बाद छोटे छोटे बच्चों द्वारा सोला डांस, गु्रप डांस से माहौल को पूरी तरह संगीतमय बना दिया। 

एक के बाद एक विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए प्रोग्रामों को उपस्थित दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने क्लासरूम का दृश्य, एक गरीब घर व प्रिंसीपल आफिस का दृश्य पेश किया। मस्ती की पाठशाला गीत पर विद्यार्थियों द्वारा किया गया नृत्य दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसके अलावा चांद तारे, डांस पे चांस आदि गीतों पर बच्चों ने सोलो व गु्रप डांस पेश किया।स्कूल के डायरैक्टर अश्विन अरोड़ा ने इस अवसर पर दर्शकों का संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन के दौरान पढ़ाई के साथ साथ खेलों, कला व सामाजिक कार्य में हिस्सा लेने से न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है बल्कि उनके भीतर छिपे कलाकार के बारे में भी सभी को जानकार मिलती है, जो उनकी प्रोफेशनल जिंदगी के लिए बेहद सहायक होती है। इस रंगारंग समागम के अंत में पढ़ाई, खेल व अन्य गतीविधियों में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा इनाम वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।