5 Dariya News

समाजसेवी सौमेन कोले सहित 50 लोगों को गौरव पुरस्कार

5 Dariya News

नई दिल्ली 25-Feb-2017

समाजसेवी सौमेन कोले सहित समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 50 गणमान्य लोगों को गैर सरकारी संगठन इंडियन ब्रेवहार्ट्स द्वारा विज्ञान भवन में नेशनल गौरव पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया। जागृति फाउंडेशन, हेल्पिंग हैंड, मोहम्मद इमरान खान, भरत जी, डॉ. एन.के. शर्मा सरीखे 50 संस्थाओं और गणमान्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सौमेन कोले ने कहा, "यह पुरस्कार हमारे लिए गौरव की बात है। यह अवार्ड बंगाल के उन 18 जिलों के आदिवासी व समाज के गरीब बालिकाओं को समर्पित है, जिनके लिए काम करने का मौका हमें मिला है।"सौमेन कोले समाजसेवी हैं और तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केंद्र के सचिव भी हैं।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, आईजीएनसी के चेयरमैन राम बहादुर राय सहित विभिन्न स्कूलों के 500 बच्चों की मौजूदगी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।यह पुरस्कार एशिया की सबसे बड़ी सोलर कंपनी जेडा को भी दिया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे 'मेक इन इंडिया', 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', 'स्वच्छ भारत अभियान' पर काम करने वाले सभी सरकारी और गैरसरकारी संगठनों से उत्कृष्ट लोगों को चुना गया है।गैर सरकारी संगठन इंडियन ब्रेवहर्ट्स की स्थापना 2008 में की गई थी। पिछले तीन वर्षो से यह संस्था नेशनल गौरव पुरस्कार से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित करती आ रही है।