5 Dariya News

अब्राहम डिविलियर्स ने 9005 गेंदों पर बनाए 9000 एकदिवसीय रन

5 Dariya News

वेलिंग्टन 25-Feb-2017

दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स 50 ओवर फॉरमेट में सबसे तेजी से 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डिविलियर्स ने शनिवार को न्यूजीलैंड के साथ यहां हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में 85 रनों की पारी खेली और इस पारी के दौरान वह 9000 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। डिविलियर्स ने 9005 गेंदों पर 9000 रन पूरे किए।क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार डिविलियर्स ने 205 पारियों में 9000 रनों का आंकड़ा पार किया। वह अब तक सबसे कम 228 पारियों में इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से आगे निकल गए। सचिन तेंदुलकर ने 235 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में 18 बल्लेबाजों ने 9000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। डिविलियर्स का औसत 54.04 रहा है। 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डिविलियर्स के अलावा सिर्फ भारत के महेंद्र सिंह धौनी ही ऐसा नाम हैं, जिनका औसत 50 से अधिक है। धौनी का औसत 50.96 है। शेष सभी बल्लेबाजों का औसत 45 से नीचे है। इस मुकाम तक पहुंचने में डिविलियर्स ने कुल 189 छक्के लगाए हैं। उनसे अधिक एकदिवसीय छक्के सिर्फ वेस्टइं़डीज के क्रिसे गेल (229) और भारत के धौनी (196) ने लगाए हैं। डिविलियर्स ने अब तक कुल 24 शतक लगाए हैं और 9000 के आंकड़े तक पहुंचने के सफर में सिर्फ सचिन (25) ने उनसे अधिक शतक लगाए थे।